This page is not production-ready, yet

Please manually resolve any validation errors by adding #development=1 to end of the URL and checking outputs inside the Chrome Dev Tools console,
or running the validation on: AMP test
Details about AMP validation

To remove this message, look for "TO REMOVE" in the source code of this HTML and delete the line below

Hindi News Elections Politics TheSootr MP CG Exit Poll 2023

वोट दीजिए - नोट लीजिए TheSootr.com

इंदौर मेट्रो का काम फिर पटरी पर, रोबोट से रेडिसन की ओर ट्रैफिक होगा डायवर्ट

MP- मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट

Pratibha Rana
MP- मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट इंदौर मेट्रो का काम फिर पटरी पर, रोबोट से रेडिसन की ओर ट्रैफिक होगा डायवर्ट
12/5/23, 11:27 AM

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र विधानसभा चुनाव निपटने के बाद इंदौर मेट्रो का काम फिर तेज होने लगा है। व्यस्त ट्रैफिक क्षेत्र रोबोट चौराहे से रेडिसन होटल की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस इंदौर ने प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मेट्रो प्रोजेक्ट फेस-01 द्वारा रोबोर्ट चौराहे पर पी 181 के पास जीएसएस और लॉचिंग ग्राईंडर को पीलर के टॉप पर चढाना हैं। इसके चलते रोबोर्ट चौराहे की तरफ से रेडिसन चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन और खजराना चौराहा से रोबोर्ट चौराहे की ओर जाने वाला यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्सन किया जाना हैं।

इस तरह रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि डायवर्सन प्लान यातायात दबाव को देखते हुए समयानुसार परिवर्तित किया जा सकेगा। आम जनता से निवेदन है की असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का उपयोग करें।

1. डायवर्सन के दौरान जरूरत पड़ने पर पिपल्याहाना चौराहा से रेडिसन चौराहा की ओर जाने वाली बसो का डायवर्सन रहेंगा।

2. गीताभवन से चलने वाली चार्टेट बसे व्हाईटचर्च चौराहा से नवलखा से तीन इमली से देवगुराडिया होते हुए बायपास से आवागमन कर सकेगी।

3. नवलखा से चलने वाली बसें तीन इमली होते हुए देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।

4. तीन इमली से चलने वाली बसे देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।

5. देवास से रेडिसन आने वाली बसे स्टार चौराहा से वापस टर्न होकर बायपास की ओर आवागमन कर सकेगी।

6. उज्जैन की ओर से आने वाली बसे रेडिसन होकर स्टार चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगी।

7. सामान्य ट्राफिक खजराना चौराहा से रेडिसन चौराहा जाने वाला एलआईजी लिंक रोड से सर्विस रोड पर आवागमन कर सकेंगे।

8. रेडिसन से खजराना की ओर आने वाला ट्राफिक रोबोर्ट चौराहे से सर्विस रोड का उपयोग करेंगे।

9. समान्य ट्राफिक रेडिसन चौराहे से खजराना जाने वाला रोबोर्ट चौराहे से एम. आर. 09 चौराहे से एलआईजी से लिंक रोड होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

10. सामान्य ट्राफिक खजराना से रोबोट की और जाने वाला एलआईजी लिंक रोड होते हुए एम.आर.09 से विजयनगर की ओर आवागमन कर सकेगा।

नोट:- समस्त कंपनियों की स्टॉप बसों के लिए भी यह प्लान लागू रहेगा।

द-सूत्र के वॉट्सएप चैनल से जुड़ें
द-सूत्र के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
Indore Metro Indore Metro work on track traffic diverted like this in Indore MP News इंदौर मेट्रो इंदौर मेट्रो का काम पटरी पर इंदौर में ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट एमपी न्यूज
ताजा खबर